Search
Close this search box.

महाकुंभ पर मिथुन चक्रवर्ती का बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गर्व से कहो हम सनातनी हैं
महाकुंभ 2025 को लेकर अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि लोगों ने देख लिया है कि सनातन धर्म की ताकत क्या है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भारी संख्या में लोगों का आना जारी है। दूसरी ओर महाकुंभ को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी लगातार जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया था। इसके बाद आज मंगलवार को भी महाकुंभ पर बयान दिया है। अब ममता बनर्जी के बयान पर अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी अपनी राय रखी है। आइए जानते हैं कि मिथुन ने क्या कुछ कहा है।

सनातन धर्म की ताकत दिखी- मिथुन

अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- “वो बोलेंगे कि ये सब कुछ गलत है, लेकिन जो आंखे देख रही है क्या वो गलत है? जो 70 करोड़ लोग पुण्य स्नान कर रहे हैं वो गलत है? बस इतना सोच के रखिए कि लोगों ने देख लिया है कि सनातन धर्म की ताकत क्या है। इसलिए गर्व से कहो कि हम सनातनी हैं। मैं तो कह रहा हूं कि आंखों से देखिए वो क्या है महाकुंभ है पुण्य स्नान है 70 करोड़ लोग ऐसे ही नहीं आते। ये कौन क्या कहता है उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। मैं जो देख रहा हूं बोल रहा हूं कि सनातन धर्म की ताकत देखिए। इसलिए गर्व से कहिए कि हम सनातनी हैं।

 

 

क्या बोलीं थी ममता बनर्जी?

दरअसल, मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था- “महाकुंभ 144 साल बाद आएगा, यह सही नहीं है। अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारें। जहां तक ​​मेरी जानकारी है, पवित्र स्नान की व्यवस्था हर साल आती है। हम गंगासागर मेले का आयोजन करते हैं। इसलिए मैं पवित्र स्नान के बारे में जानती हूं। मैंने महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले तीर्थयात्रियों के बारे में कभी नहीं कहा, मैं उनका सम्मान करती हूं। मैं वहां की व्यवस्था और तैयारी के बारे में बात कर रही हूं। अगर कोई योजना नहीं है, तो लोगों को परेशानी होगी। मैं अपील करती हूं कि योगी सरकार महाकुंभ2025 में भगदड़ में मरने वालों को मुआवजा दे।

अब तक कितने लोगों ने स्नान किया?

बता दें कि महाकुंभ 2025 में अब तक भारत समेत दुनियाभर के 64 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर लिया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को हुई थी। वहीं, इसका समापन आगामी 26 फरवरी 2025 को होगा।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment