Search
Close this search box.

चिली में ब्लैकआउट से बिगड़े हालात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चिली में ब्लैकआउट से बिगड़े हालात

चिली में अचानक बिजली गुल होने से हाहाकार मच गया है। देश का अधिकांश हिस्सा अंधेरे में डूब गया है। यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है और इंटरनेट सेवाएं भी ठप हो गई हैं।

दक्षिण अमेरिकी देश चिली में मंगलवार को बिजली गुल होने से अंधेरा छा गया, जिसकी वजह से यात्री अपनी-अपनी जगहों पर फंस गए। बिजली ना होने की वजह से इंटरनेट सेवाएं बंद हो गईं, कारोबारी गतिविधियां ठप पड़ गईं और दैनिक जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। सरकार ने आपातकालीन स्थिति घोषित की है और बुधवार को तड़के छह बजे तक के लिए अनिवार्य रात्रि कर्फ्यू लागू किया है।

दुनिया में तांबे के सबसे बड़े निर्माता चिली में खनन गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं। बिजली से चलने वाले पंप बंद होने के कारण लोग पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। आपातकालीन जनरेटर की मदद से अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों का संचालन जारी रखा जा सका।

चिली में ब्लैकआउट

सरकार ने उठाए कदम

गृह मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि सरकार यातायात को नियंत्रित करने और अव्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए अंधेरी सड़कों पर सुरक्षा बलों को भेज रही है। बिजली आपूर्ति बाधित होने के पांच घंटे से अधिक समय बाद रात 10 बजे के आसपास कम से कम 70 लाख लोगों के यहां बिजली नहीं थी, तथा 14 प्रभावित क्षेत्रों में से किसी में भी पूरी तरह से बिजली बहाल नहीं हो पाई थी।

जानें बिजली गुल होने की वजह

‘नेशनल इलेक्ट्रिकल कोऑर्डिनेटर’ (एनईसी) ने कहा कि उच्च-वोल्टेज वाली बैकबोन ट्रांसमिशन लाइन में व्यवधान उत्पन्न हो गया है, जो उत्तरी चिली के अटाकामा रेगिस्तान से देश की मध्य घाटी में स्थित राजधानी सैंटियागो तक बिजली पहुंचाती है। एनईसी ने यह नहीं बताया गया कि वास्तव में व्यवधान का कारण क्या रहा।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment