Search
Close this search box.

अठावले का राहुल व उद्धव पर जुबानी हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अठावले का राहुल व उद्धव पर जुबानी हमला

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला किया है। आठवले ने कहा है कि हिंदू वोटर्स को इन दोनों नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। आठवले ने कहा है कि उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी ने महाकुंभ में न जाकर हिंदुत्व का अपमान किया है। रामदास आठवले ने आगे ये भी कहा है कि हिंदू मतदाताओं को उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी का बहिष्कार करना चाहिए।

उनका बहिष्कार करना चाहिए- रामदास आठवले

भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- ‘‘ठाकरे हिंदुत्व के बारे में बात करते हैं, लेकिन उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग नहीं लिया। ठाकरे और गांधी परिवार ने महाकुंभ में भाग न लेकर हिंदुत्व का अपमान किया है। हिंदू होना और महाकुंभ में शामिल न होना हिंदुओं का अपमान है और हिंदुओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।’’

 वे हमेशा हिंदू वोट चाहते हैं- रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा- “लोगों की भावनाओं को देखते हुए उन्हें महाकुंभ में हिस्सा लेना चाहिए था। वे हमेशा हिंदू वोट चाहते हैं, इसके बावजूद वे महाकुंभ में शामिल नहीं हुए। मुझे लगता है कि हिंदू मतदाताओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।’’ रामदास आठवले ने कहा कि बीते साल नवंबर महीने में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हिंदू मतदाताओं ने इन नेताओं को सबक सिखाया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment