Search
Close this search box.

सरपंच संतोषदेशमुख हत्याकांड पर राजनीतिक बवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे

सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड पर जारी राजनीतिक बवाल के बीच आज मंत्री धनंजय मुंडे अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है। थोड़े समय में सीएम फडणवीस विधानसभा में इसकी बात की घोषणा करेंगे।

आपको बता दें कि बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है। इसमें हत्या की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि इस हत्या के आरोप में अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब महाराष्ट्र सरकार संतोष देशमुख हत्या मामले में धनंजय मुंडे के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। माना जा रहा है कि आज मंगलवार को धनंजय मुंडे मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

विपक्ष ने दी चेतावनी

बीड के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में सभी आरोपी धनंजय मुंडे के करीबी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में वह आज इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। विपक्ष ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि आज अगर धनंजय मुंडे ने इस्तीफा नहीं दिया तो वे सदन चलने नहीं देंगे।

धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव

संतोष देशमुख हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी था। खुद धनंजय मुंडे भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वाल्मीकि कराड उनका बेहद करीबी है। अब संतोष देशमुख की हत्या की तस्वीरें सामने आने के बाद धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था। जानकारी के मुताबिक, देर रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार के घर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में संतोष देशमुख हत्या के मुद्दे पर चर्चा हुई है।

क्यों हुई थी हत्या?

PTI के मुताबिक, मासजोग गांव के सरपंच देशमुख को बीते साल दिसंबर महीने में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के कारण अगवा कर लिया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment