

सर्बिया की संसद मंगलवार को हमलों से धुआं-धुआं हो गई। यह हमला किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने सांसदों ने ही किया। सांसदों ने पार्लियामेंट में स्मोक बम और अंडे फेंककर हंगामा मचा दिया।
सर्बिया की संसद पर बड़ा हमला हुआ है। इसके अपने ही सांसदों ने पार्लियामेंट पर हमला कर दिया। सांसद सर्बिया सरकार की कुछ नीतियों का विरोध कर रहे थे। सांसदों ने आक्रोश में पार्लियामेंट पर स्मोक बम और अंडे फेंक दिए। इससे सर्बिया की संसद धुआं-धुआं हो गई। इतना ही नहीं,विपक्षी सांसदों ने हाथापाई शुरू कर दी। संसद में कई आंसू गैस के गोले भी फेंक दिए। इससे जोरदार हंगामा और बवाल मच गया।
बता दें कि यह पूरा बवाल शिक्षा के लिए धन बढ़ाने को लेकर था। सरकार विश्वविद्यालयी शिक्षा के लिए धन बढ़ाना चाहती थी। सभी सांसदों को इस पर मतदान करना था, लेकिन विपक्षी सांसदों ने इस सत्र को अवैध करार देते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके अलावा करीब 4 महीने पहले सर्बिया के रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। इसे लेकर विपक्षी सांसद और छात्र तभी से सरकार के खिलाफ लामबंद हैं। छात्रों ने 1 हफ्ते पहले भी सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था।
पीएम का मांगा इस्तीफा
विपक्षी सांसद पार्लियामेंट में हंगामा करते हुए सर्बिया के पीएम मिलोस वुसेविक का इस्तीफा मांगने लगे। सांसदों का कहना था कि प्रधानमंत्री और उनकी पूरी कैबिनेट इस्तीफा दे। इससे दोनों पक्षों में सांसदों के बीच हाथा-पाई शुरू हो गई।
