Search
Close this search box.

आज से होगी ओलंपिक 2024 की शुरुआत, जानें भारत के पहले दिन का पूरा शेड्यूल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन हर किसी की निगाहें ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय एथलीटों पर होंगी। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत भारत में रात 11:00 बजे होगी।

ओलंपिक 2024 की शुरुआत आज से यानी कि 26 जुलाई से हो रही है। ओलंपिक का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। जिसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। ओपनिंग सरेमनी के साथ ओलंपिक 2024 का आगाज हो जाएगा। इस बार ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इन एथलीटों का निगाहें अपने-अपने देश के लिए मेडल जीतने पर होंगी। वहीं बात करें भारत के बारे में तो भारत की ओर से कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन एथलीटों में 72 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेंगे। पूरे देश की निगाहें इन एथलीटों पर टिकी हुई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओलंपिक के पहले दिन क्या है भारत का पूरा शेड्यूल

ओलंपिक के पहले दिन भारत का शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी से शुरुआत होगी। इस दिन भारत का कोई भी एथलीट किसी भी खेल में हिस्सा नहीं लेगा। भारतीय एथलीट 27 जुलाई को अपना पहला खेल खेलेंगे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि 27 जुलाई को कौन-कौन से खेल में भारतीय एथलीट एक्शन में नजर आएंगे।

  • दोपहर 12:30 बजे – शूटिंग (10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन)
  • दोपहर 12:30 बजे – रोइंग (मेंस स्कल्स हीट)
  • दोपहर 1:00 बजे – घुड़सवारी: ड्रेसाज
  • दोपहर 02:00 बजे – शूटिंग (10M एयर पिस्तौल मेंस क्वालिफिकेशन)
  • दोपहर 03:30 बजे – टेनिस (मेंस डबल्स का पहला राउंड)
  • शाम 4:00 बजे – शूटिंग (10M एयर पिस्तौल वुमेंस क्वालिफिकेशन)
  • शाम 5:30 बजे – बैडमिंटन (मेंस सिंगल और मेंस डबल्स)
  • शाम 6:30 बजे – टेनिस (मेंस सिंगल्स शुरुआती राउंड #1)
  • शाम 6:30 बजे – टेबल टेनिस (मेंस सिंगल्स)
  • रात 9:00 बजे – मेंस हॉकी (भारत बनाम न्यूजीलैंड)
  • रात 11:00 बजे – बैडमिंटन (वुमेंस डबल्स)
  • रात 11:30 बजे – बॉक्सिंग (वुमेंस 54 किलोग्राम प्रिलिम्स – राउंड ऑफ 32)

ऊपर दिए गए शेड्यूल के टाइमिंग में बदलाव हो सकता है।

इन एथलीटों पर होंगी निगाहें

10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन इवेंट में सभी की निगाहें संदीप सिंह, एलावेनिल वलारिवान, अर्जुन सिंह चीमा और रमिता पर होंगी। यह एक मेडल इवेंट होने वाला है। भारत की ओर से इस इवेंट में कुल दो टीम हिस्सा ले रही हैं। दूसरी ओर मेंस हॉकी टीम से भी भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने पिछली बार बॉन्ज मेडल जीता था। इस बार फैंस को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है। इसके अलावा बैडमिंटन के लिए भी 27 जुलाई का दिन काफी बड़ा होने वाला है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment