Search
Close this search box.

हरे निशान में खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 80,158.50 पर खुला, निफ्टी में तेजी, सबसे तेज चढ़े ये स्टॉक्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निफ्टी पर हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एलटीआईमाइंडट्री, कोल इंडिया और सन फार्मा प्रमुख लाभ में रहे, जबकि टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर, मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक नुकसान में रहे।

बल संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने हर निशान में शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स ओपनिंग टाइम सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 118.7 अंक की तेजी के साथ 80,158.50 के लेवल पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 17 अंक बढ़कर 24,423.35 के लेवल पर ओपन हुआ। बीते सत्र में सेंसेक्स ने 540 अंक से भी ज्यादा लुढ़कर कारोबार की शुरुआत की थी। 23 जुलाई को पेश केंद्रीय बजट के बाद बाजार में लगातार गिरावट का रुझान देखा गया है। मेटल और फार्मा में बढ़त सबसे ज्यादा रही।

सबसे फायदे और नुकसान वाले स्टॉक

एनएसई पर शुक्रवार को सबसे ज्यादा लाभ वाले शेयरों में भारती एयरटेल, हिंडाल्को, कोल इंडिया, टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक रहे, जबकि सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर, मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक रहे।

शेयरों में क्या रहा आज रुझान

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दिखी। एसजेवीएन, एम्फैसिस, अशोक लीलैंड समेत प्रमुख शेयरों में तेजी का रुझान देखा गया। इसके अलावा, बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी दिखी। ऑनमोबाइल ग्लोबल, एमटीएनएल, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज प्रमुख लाभ वाले स्टॉक के तौर पर दिखे। सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवा, मीडिया, दूरसंचार, आईटी, धातु, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

निवेशकों का रुझान और क्रूड ऑयल

एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 25 जुलाई 2024 को 2,605.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,431.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इससे इतर, शुक्रवार की सुबह, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.08% बढ़कर 78.34 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.06% बढ़कर 82.42 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं।

इन कंपनियों के नतीजे आएंगे आज

आज इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, इंटरग्लोब एविएशन, बंधन बैंक, आरती ड्रग्स, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, सिटी यूनियन बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, केईसी इंटरनेशनल, केफिन टेक्नोलॉजीज, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, पीरामल फार्मा, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, टीटीके प्रेस्टीज और जेनोटेक लैबोरेटरीज के तिमाही नतीजे आएंगे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool