
तहजीब के शहर लखनऊ में बारिश में मौज मस्ती के नाम पर ऐसा हुड़दंग मचा जिससे पूरा लखनऊ बदनाम हो गया। अदब के शहर में ये बेअदबी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमती नगर में हुई।

क्या है गोमती नगर मामला?
लखनऊ में 31 जुलाई को मूसलाधार बारिश के बाद सबसे पॉश इलाके गोमती नगर इलाके में भी पानी भर गया। यहीं आंबेडकर पार्क के पास हुड़दंगियों की टोली ने मौज मस्ती के नाम पर जमकर उत्पात मचाया लेकिन भारी बारिश के बीच तहजीब का शहर तब पानी पानी हो गया जब लखनऊ के लफंगो ने एक महिला को भी नहीं बख्शा। एक महिला अपने मित्र के साथ बाइक में वहां से गुजर रही है। दूर से बाइक को आता देख हुड़दंगियों की भीड़ ने उसे घेर लिया। घेरने वाले कोई एक दो लोग नहीं है बल्कि 40 से 50 लोगों की भीड़ थी।
बदतमीजों का झुंड यहीं नहीं रुका। पहले उन्होंने महिला पर पानी की बौछार करना शुरू किया। इसके बाद जब बाइक सवार वहां से निकलने की कोशिश करता है तो तीन शख्स बाइक को पीछे से पकड़ लेते हैं। इसके बाद हुड़दंगी बाइक को पीछी खींचते हैं और तब तक खींचते है जब तक बाइक पलट कर गिर नहीं जाता। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी महिला भी पानी में गिर जाती है। जब महिला पानी में गिरती है तब भी 20-2 लोग उसे घेरे घड़े हुए होते हैं और कई हुड़दंगी मौके पर वीडियो बना रहे होते हैं।
31 जुलाई की शाम गोमती नगर की इस सड़क से गुजरने वाला कोई भी राहगीर सेफ नहीं था क्योंकि जो दोपहिया वाहन में थे वो तो हुड़दंगियों की हुड़दंग का शिकार हो ही रहे थे जो कार के अंदर थे वो भी सेफ नहीं थे।
गोमतीनगर कांड पर योगी सरकार सख्त
गोमती नगर की घटना के बाद योगी फुल एक्शन में दिखे। एक तरफ हुड़दंगियों पर एक्शन हुआ तो दूसरी तरफ आला पुलिस अफसरों पर भी एक्शन की गाज गिरी। दो आईपीएस अफसर DCP पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, ADCP अमित कुमावत और ACP अंशू जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। SHO गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया।
