Search
Close this search box.

सुकमा में चार नक्सलियों ने किया सरेंडर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुकमा में चार नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें दो लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली भी शामिल है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो लाख रूपए की इनामी महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले में चार नक्सलियों कलमू आयते (35), नुप्पो रघु (27), मड़कम कोना (22) और सोड़ी लच्छा (27) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली कलमू आयते क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की अध्यक्ष है और उसके सिर पर दो लाख रुपए का इनाम है।

सरकार की तरफ से मिलेगी ये मदद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके षोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी।

 नक्सलियों के आठ लाख रुपये बरामद 

वही, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपाए गए नक्सलियों की आठ लाख रुपये की नकदी और विस्फोटक सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडरीपानी गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वार छिपाए गए आठ लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के दल को बृहस्पतिवार को गश्त के लिए भेजा गया था।

आम लोगों से नक्सलियों ने वसूला था पैसे

उन्होंने बताया कि दल में एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जब पंडरीपानी गांव के जंगल में तलाशी अभियान चलाया तब एक पेड़ के नीचे संदिग्ध डंप की जानकारी मिली। जब सुरक्षाबलों ने वहां खुदाई की तब एक सफेद रंग की बोरी के भीतर लगभग पांच किलोग्राम का एक स्टील डिब्बा मिला, जिसमें आठ लाख रुपए, 13 ज्वलनशील जिलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, डायरी और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए ग्रामीणों और कारोबारियों को डरा-धमका कर यह पैसा वसूला था, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment