Search
Close this search box.

कठुआ में सेना का सर्च ऑपरेशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कठुआ में सेना का सर्च ऑपरेशन

भारतीय सेना ने कठुआ के पूरे इलाके में आतंकियों के पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। आतंकियों के ठिकानों से कई चीजें बरामद हुई हैं। इसमें हैंड ग्रेनेड भी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट चलाया हुआ है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कठुआ के पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। हीरा नगर से इंटरनेशनल बॉर्डर तक भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेज तैनात है। पूरे इलाके की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच कर रही है।

हथियारों के साथ खाने-पीने की चीजें बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के ठिकाने से खाने-पीने की चीजों के साथ हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इसमें हैंड ग्रेनेड भी शामिल हैं। इसका मतलब साफ है कि आतंकी किसी बड़ी प्लानिंग के साथ आए थे। मौका देखते ही बहुत बारीकी से भाग निकले। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सेना ने जारी की बरामदगी की पूरी लिस्ट

आतंकियों के पास से खाने-पीने की चीजों के साथ कई हथियार भी बरामद हुए हैं। इनमें रोटियां, चिकेन, काजू, बादाम, एनर्जी ड्रिंक की बोतले मिली हैं। आतंकियों के ठिकाने से सेना को क्या-क्या मिला है? सेना ने इसकी एक पूरी लिस्ट जारी की है।

  • हाइकिंग शूज़
  • 2 जोड़ी सामान्य जूते
  • छोटा स्लीपिंग बैग
  • काला पट्टू
  • हाथ के दस्ताने
  • 2 जोड़ी मोजे
  • 4 मेड बैग
  • 1 घुटने का पैड
  • 1 कोहनी का पैड
  • 1 थैली
  • नीला रूकसाक
  • 4 स्टिक
  • 4 मैगज़ीन M4
  • 2 हैंड ग्रेनेड
  • अतिरिक्त एमएन
  • एक्सप्ल 3 पैकेट
  • वायर सेट
  • डेटोनेटर सेट
  • टूर्निकेट
  • साइट ब्रैकेट
  • ज़ीरोइंग और क्लीनिंग किट
  • 3 पैकेट खजूर
  • 1 पैकेट बादाम
  • 2 पैकेट किसमिस
  • 1 पिस्ता
  • 10-15 रोटियां
  • पानी की बोतल
  • एनर्जी ड्रिंक
  • कोल्ड ड्रिंक ग्रे कैन
  • चिकन
  • हैंडबैग
  • गुलेल
  • पैकेट में बिस्किट
  • चॉकलेट
  • एनर्जी बार
  • पावरबैंक x4 और 7x लीड
  • मोबाइल चार्जर x 2
  • चार्जिंग होल्डर 2
  • 3 बोतल ड्रग्स
  • चना पैकेट
  • लाइटर इंजेक्शन
  • वॉटरप्रूफिंग आइटम
  • काली टोपी
  • हरा बोरा
  • ग्रे रंग का चार्ज

क्या है ऑपरेशन ऑल आउट?

बता दें कि भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया एक व्यापक और सुनियोजित अभियान है। यह ऑपरेशन मुख्य रूप से 2017 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को खत्म करना और शांति स्थापित करना है। इसे भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जैसे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों के तहत चलाया जा रहा है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment