Search
Close this search box.

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

छत्तीसगढ़ नक्सलियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जानकारी दी है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने बीते गुरुवार को एक अभियान में बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।

इलाके में लगातार फायरिंग जारी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की टीम नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज मंगलवार 25/03/2025 को सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 03 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है।

पूरी खबर अपडेट होने के बाद……

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment