

पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित एल 2 एम्पुरान (L2 Empuraan) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए ओपनिंग डे बेहतरीन साबित हुआ। लूसिफर के सीक्वल को दर्शकों ने पसंद किया है। मोहनलाल स्टारर मूवी का दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि छावा के सामने फिल्म कैसी पकड़ बना पाई है।
एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एल 2 एम्पुरान ने पहले दिन 21.5 करोड़ का कलेक्शन (L2 Empuraan Collection Day 2) किया। मलयालम फिल्म के लिए कमाई का यह आंकड़ा काफी ज्यादा है। इसके बाद अंदाजा लग गया है कि यह फिल्म बॉलीवुड की ज्यादातर मूवी के लिए रास्ते का कांटा बन सकती है। खासकर सलमान खान की सिकंदर के कलेक्शन पर मोहनलाल की फिल्म भारी पड़ सकती है।
छावा के कलेक्शन को दी टक्कर
43वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने 89 लाख का कलेक्शन किया है। वहीं, मलयालम फिल्म की कमाई का आंकड़ा इससे काफी ज्यादा है। ऐसे में इतना साफ हो गया है कि छावा के सिनेमाघरों में मौजूद होने का कोई फर्क एम्पुरान को नहीं पड़ा है।
रविवार यानी 30 मार्च को मोहनलाल स्टारर फिल्म का सीधा मुकाबला सलमान खान की सिकंदर से होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्म में से किसके हिस्से ज्यादा कमाई आती है। बता दें कि एआर मुरुगदास की निर्देशित सिकंदर का क्रेज भी लोगों के बीच काफी देखने को मिल रहा है। वहीं, मोहनलाल की फिल्म की कमाई को देखकर लग रहा है कि यह सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी को टक्कर दे सकती है।
