

चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी ने 17 साल बाद चेपॉक में हरा दिया। इस हार के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी निराश हैं। उन्होंने टीम की हार बाद वो कारण बताए हैं जिनके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा कि टीम को इसे भूलकर आगे बढ़ने की जरूरत है।
गायकवाड़ ने पिच को लेकर कहा, “पिच धीमी होती चली गई। गेंद रुककर आ रही थी। नई गेंद पिच पर रुक रही थी। मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ। राहुल त्रिपाठी ने अपने शॉट खेले, मैंने अपने शॉट खेले। कई बार ये काम करते हैं और कई बार नहीं करते हैं। हम ज्यादा बड़े अंतर से नहीं हारे।”
भुलानी होगी हार
मैच के बाद गायकवाड़ काफी निराश दिखे। उन्होंने टीम की फील्डिंग को भी दोष दिया। चेन्नई के फील्डरों ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के तीन कैच छोड़े थे और वह निर्णायक 51 रन बनाने में सफल रहे। मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि इस विकेट पर 170 रनों का स्कोर पार स्कोर था। बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। खराब फील्डिंग ने हमें नुकसान पहुंचाया। जब आप 170 रन चेज करते हैं तो आपके पास समय होता है, लेकिन जब 20 रन ज्यादा होते हैं तो आपको पावरप्ले में अलग बैटिंग करनी होती है। ऐसा आज हुआ नहीं।”
गायकवाड़ ने पिच को लेकर कहा, “पिच धीमी होती चली गई। गेंद रुककर आ रही थी। नई गेंद पिच पर रुक रही थी। मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ। राहुल त्रिपाठी ने अपने शॉट खेले, मैंने अपने शॉट खेले। कई बार ये काम करते हैं और कई बार नहीं करते हैं। हम ज्यादा बड़े अंतर से नहीं हारे।”
भुलानी होगी हार
गायकवाड़ ने कहा कि टीम को अपना अगला मैच गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। उन्होंने कहा कि टीम को अब मानिसक तौर पर इस हार को भूलना होगा। उन्होंने कहा, “गुवाहाटी में अभी समय है। हमें अब मानसिक तौर पर तैयार होना होगा। हमें देखना होगा कि हम कहां सुधार कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हमें फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है।”
