Search
Close this search box.

राहुल तेवतिया हुए डायमंड डक का शिकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक ही एंड पर आ गए दोनों बल्‍लेबाज।
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में आज गुजरात की पारी के 19वें ओवर में गजब की कन्फ्यूजन देखने को मिली। ऐसे में राहुल तेवतिया डायमंड डक पर आउट हुए। दीपक चाहर के 19वें ओवर की पहली को शेरफान रदरफोर्ड ने मिड-ऑफ की ओर मारा। नॉन-स्ट्राइकर पर राहुल तेवतिया सिंगल लेना चाहते थे। पर हार्दिक पांड्य के थ्रो ने उन्‍हें पवेलियन भेज दिया।
 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच टक्‍कर हुई। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी गुजरात की पारी के 19वें ओवर में गजब की कन्फ्यूजन देखने को मिली। इसका खामियाजा राहुल तेवतिया को भुगतना पड़ा। वह डायमंड डक का शिकार हुए। 

दीपक चाहर के 19वें ओवर की पहली गेंद लेंथ डिलीवरी थी जिसे शेरफान रदरफोर्ड ने मिड-ऑफ की ओर मारा। नॉन-स्ट्राइकर पर राहुल तेवतिया सिंगल चुराने के लिए उत्‍सुक थे। ऐसे में वह अपनी क्रीज से कुछ कदम बाहर निकल गए। मिड ऑफ पर मुश्‍तैद कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बेहतरीन थ्रो किया और गिल्लियां बिखेर दीं। 

गजब कन्फ्यूजन देखने को मिली

राहुल तेवतिया ने क्रीज पर वापसी की कोशिश की लेकिन उनका बल्ला टर्फ में फंस गया, इसलिए वह वापस नहीं आ सके। स्‍टंप पर गेंद लगने के बाद शेरफान रदरफोर्ड रन चुराने के लिए भागे। हालांकि, तेवतिया आश्‍वस्‍त थे कि वह रन आउट हो चुके हैं। ऐसे में वह दूसरे छोर पर खड़े रहे।

हालांकि, जब उन्‍होंने देखा कि शेरफान रदरफोर्ड भागकर नॉन-स्ट्राइकर एंड तक आ गए हैं तो उन्‍होंने भागना शुरू किया। ऐसे में दोनों के बीच गजब कन्फ्यूजन देखने को मिली और वह भागते नजर आए। रिप्‍ले में भी साफ नजर आया कि तेवतिया रन आउट हो चुके हैं। उन्‍होंने ना तो कोई गेंद खेली और ना ही कोई रन बनाया। 

क्‍या होता है डायमंड डक

क्रिकेट में जब कोई बल्‍लेबाज पहली गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट होता है तो तो इसे गोल्‍डन डक कहते हैं। वहीं अगर बैटर ने किसी भी गेंद का सामना नहीं किया और वह अपना विकेट गंवा बैठा है तो इसे डायमंड डक 0(0) कहा जाता है। इसमें प्‍लेयर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो सकता है। जैस‍ा कि तेवतिया के साथ हुआ। शेरफान रदरफोर्ड की बात करें तो उन्‍होंने 11 गेंदों पर 2 छक्‍कों की मदद से 18 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment