Search
Close this search box.

जदयू के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने छोड़ी पार्टी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जदयू

 

जदयू के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर पार्टी और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पत्र में लिखा है- “मैं निराश हूं कि मैंने अपने जीवन के कई साल पार्टी को दिए।”

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को गुरुवार को लोकसभा से पास कर दिया गया है। इस बिल के पक्ष में 288 सदस्यों और विरोध में 232 सदस्यों ने वोटिंग की है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को दो बड़े दल चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जदयू ने भी वक्फ संशोधन विधेयक को समर्थन दिया है। हालांकि, इस बिल को समर्थन देने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी नाराज हो गए हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिख कर जदयू के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से त्याग पत्र दे दिया है।

अब यकीन टुट गया है- मोहम्मद कासिम

मोहम्मद कासिम अंसारी ने सीएम नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र में लिखा- “निवदेन पूर्वक कहना है कि हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय मुसलमानो का अटुट विश्वास था कि आप विशुद्ध रूप से सेकुलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं। लेकिन अब यह यकीन टुट गया है। वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 2024 के तअलुक से जदयू के स्टैण्ड से हम जैसे लाखों करोड़ों समर्पित भारतीय मुसलमानों एवं कार्यकर्ताओं को गहरा अघात लगा है। हम लोग लोकसभा में ललन सिंह ने जिस तेवर और अंदाज से अपना वकतव्य दिया और इस बिल का समर्थन किया उस से काफी मर्माहत हैं।”

 

वक्फ बिल मुसलमानों के विरूद्ध- मोहम्मद कासिम

मोहम्मद कासिम अंसारी ने पत्र में लिखा- “वक्फ बिल हम भारतीय मुसलमानों के विरूद्ध है। हम किसी भी सुरत में इसे स्वीकार नही कर सकते। यह बिल संविधान की कई मौलिक अधिकारों का हनन करता है। इस बिल के माध्यम से भारतीय मुसलमानों को जलील व रूसवा किया जा रहा है। साथ ही साथ यह बिल पसमांदा विरोधी भी है। जिसका एहसास न आपको है और न आपकी पार्टी को है। मुझे अफसोस हो रहा है कि अपनी जिंदगी के कई वर्ष पार्टी को दिया। अतः मै पार्टी के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रहा हूं।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment