Search
Close this search box.

दाहोद के सोलर प्लांट में भीषण अग्निकांड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोलर प्लांट का 95 फीसदी सामान जलकर खाक

दाहोद के सोलर प्लांट में भीषण अग्निकांड, PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का 400 करोड़ का सामान खाक; साजिश की आशंका;

सोलर प्लांट में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ये आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है। आसपास के गांव के कुछ लोगों ने सोलर प्लांट को लेकर आपत्ति जताई थी और वो इसमें बार-बार रुकावट डाल रहे थे।

गुजरात के दाहोद के भाठीवाड़ा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में भीषण आग लग गई है। 70 मेगावाट का ये सोलर प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। आग रात को करीब 9 बजे लगी और हवा की वजह से इतनी तेजी से फैली कि प्लांट में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सोलर पैनल, ट्रांसफार्मर, केबल जैसा सामान यहां पर रखा हुआ था, इनमें से ज्यादातर सामान खाक हो चुका है। आग लगने की सूचना मिलते ही NTPC के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग इतनी भड़क चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

सोलर प्लांट का 95 फीसदी सामान जलकर खाक  

दाहोद और आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हैं लेकिन अभी तक कामयाबी हासिल नहीं हुई है। आग बुझ तो रही है लेकिन सामान इस तरह का है कि फिर से चिंगारियां निकलनी शुरू हो रही हैं जिसकी वजह से पूरा कंट्रोल करने में परेशानी हो रही है। प्लांट का 95 फीसदी सामान जलकर खाक हो चुका है। कुछ और जगहों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है लेकिन अभी तक आग भड़की हुई है।

साजिश की आशंका, दिन में प्लांट पर हुआ था पथराव  

वहीं, इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ये आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है। आसपास के गांव के कुछ लोगों ने सोलर प्लांट को लेकर आपत्ति जताई थी और वो इसमें बार-बार रुकावट डाल रहे थे। हालांकि पुलिस के आने के बाद मामला सुलझ गया था। सोमवार को दिन में भी प्लांट पर पथराव किया गया। पथराव करने वालों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं। पथराव की वजह से प्लांट के कर्मचारी भी घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के बड़े अफसर प्लांट की जगह पर पहुंचे

डीएसपी डॉ. राजदीप सिंह झाला समेत पुलिस के बड़े अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं। एनटीपीसी ने 4 अप्रैल से 18 अप्रैल तक पुलिस बल की मौजूदगी में फेंसिंग का काम किया। दो दिन पहले जब लोगों ने विरोध किया तो काम रोक दिया गया। इसके बाद सोमवार से काम शुरू करने पर सहमति बन चुकी थी लेकिन जब सोमवार को काम शुरू हुआ तो गांव का ही एक शख्स मोटरसाइकिल पर आया और काम बंद ना करने पर देख लेने की धमकी देने लगा। वो अपने साथ गांव के पांच सात लोगों को लेकर आया और पथराव शुरू कर दिया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें