Search
Close this search box.

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी ने अमित शाह से की बात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पी एम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। पीएम मोदी ने फोन पर अमित शाह को बड़ा आदेश दिया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने घात लगाकर पर्यटकों पर गोलीबारी की है। इस आतंकी वारदात में 1 पर्यटक की जान चली गई है तो वहीं, 12 से 13 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में हैं। बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल सऊदी अरब की यात्रा पर हैं। उन्होंने वहीं से देश के गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया है और उनसे हालात का जायजा लिया है।

सभी उचित कदम उठाने का निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को लेकर सभी उचित कदम उठाने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री शाह को घटनास्थल का दौरा करने का भी निर्देश दिया है।

अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल बैठक

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सेना और इंटेलिजेंस के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में आतंकी हमले के बाद की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा सके। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह जल्द ही कश्मीर भी जाएंगे।

नाम और धर्म पूछकर मारी गोली

पहलगाम में आतंकी घटना की चश्मदीद औ र पीड़ित महिला पर्यटक ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। महिला ने बताया है कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मारी है। महिला ने पीसीआर को फ़ोन किया। उसने बताया कि आतंकियों ने मज़हब पूछकर शख़्स को गोली मारी। पत्नी के हाथ में चूड़ा देखा.. फिर मज़हब पूछकर पति को गोली मार दी गई।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai