

AIMIM पार्टी के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकारी की सर्वदलीय बैठक में भाग लेंगे। ओवैसी ने बताया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर के उन्हें बुलाया है।
पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि पर्टकों को निशाना बना कर किए गए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बारे में सरकार सर्वदलीय बैठक में जानकारी देगी। कांग्रेस, सपा समेत विभिन्न दलों के नेता इस बैठक में शामिल होने वाले हैं। हालांकि, गुरुवार को AIMIM पार्टी के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बैठक में छोटे दलों को नहीं बुलाया है। लेकिन अब ओवैसी ने दावा किया है कि खुद गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन कर के इस बैठक में बुलाया है और वह इसमें शामिल होंगे।
गृह मंत्री ने मुझे फोन किया- ओवैसी
AIMIM पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर कहा कि ये बैठक राष्ट्रीय महत्व के कारण से बुलाई गई है। ओवैसी ने कहा- “गृह मंत्री ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे आने के लिए कहा है। मैं जल्द से जल्द टिकट बुक करूंगा और सर्वदलीय बैठक (दिल्ली में) में पहुंचूंगा।” बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने पीएम मोदी से आग्रह किया था कि संसद में सदस्यों की संख्या पर गौर किए बिना सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किया जाए।
आतंकियों ने जानवरों से भी गिरी हुई हरकत की- ओवैसी
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- “इस घटना कि जितनी निंदा करे वो कम है क्योंकि उन्होंने (आतंकवादी) जानवरों से भी ज्यादा गिरी हुई हरकत की है…हम उम्मीद करते हैं कि अल्लाह उन्हें सख्त सजा देगा और उनके ऊपर जो लोग बैठे हैं वो भी बर्बाद होंगे…वहां कोई सुरक्षा नहीं थी, जिस जगह पर इतने पर्यटक थे वहां पर कोई पुलिस नहीं थी… सबसे बड़ी बात कि ये (आतंकी)बॉर्डर कैसे पार किए, इसका कौन जिम्मेदार है? अगर ये पहलगाम तक आ गए तो ये श्रीनगर तक भी पहुंच सकते है… निश्चित रूप से जवाबदेही तय होनी चाहिए…उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार मारने वालों को इंसाफ दिलाएगी।”
राजनाथ सिंह करेंगे बैठक की अध्यक्षता
केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर होने वाली सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बैठक में नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देंगे।
