Search
Close this search box.

सीमा के पास पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई की पूरी तैयारी कर ली है। सभी पार्टियों की मीटिंग में इस बारे में चर्चा की गई। अब सरकार सिंधु जल संधि और सेना के एक्शन को लेकर रणनीति बना रही है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद की बची-खुची जमीन भी खत्म कर देगी। आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाएगा। कश्मीर में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान में पले बढ़े थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले की प्लानिंग के दौरान एक आतंकी दो बार पाकिस्तान भी गया था। ऐसे में भारत सरकार की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में खौफ है। पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है और उन्हें बंकर में रहने के लिए कहा है।

7:30 AM (IST)

बांदीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू

बांदीपुरा के बाजीपोरा इलाके में ऑपरेशन शुरू हो गया है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ आतंकियों की मुठभेड़ जारी है। बांदीपुरा जिले के अजस इलाके में कुलनार बाजीपोरा के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा अभियान शुरू करने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की आवाज सुनी गई। इलाके में 1-2 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया है।

7:28 AM (IST)

आज दोपहर पहलगाम पहुंच सकते हैं राहुल गांधी

विपक्ष के नेता राहुल गांधी श्रीनगर आ रहे हैं और उनके पहलगाम जाने की संभावना है। वह दोपहर करीब 12 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। इसके बाद पहलगाम का दौरा कर सकते हैं। राहुल गांधी से पहले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम का दौरा करेंगे।

7:23 AM (IST)

LOC के पास गोलीबारी

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास फायरिंग की और भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने या मारे जाने की खबर नहीं है। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि सीमा रेखा के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कोई हताहत नहीं हुआ। विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

6:58 AM (IST)

घायलों से मिलेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी आज अनंतनाग के अस्पताल में घायलों से मिलकर उनका हाल जानेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा विपक्ष सरकार के साथ है और सरकार के फैसलों का समर्थन करता है।

6:56 AM (IST)

सिंधु जल संधि पर गृह मंत्रालय की बैठक

सिंधु जल संधि पर आज गृह मंत्री अमित शाह ने अहम बैठक बुलाई है। जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल सहित कई कैबिनेट मंत्री इसमें शामिल होंगे। इस मीटिंग में सिंधु नदी के पानी को लेकर अहम फैसले किए जा सकते हैं।

6:54 AM (IST)Posted by Shakti Singh

श्रीनगर में सेना की हाई लेवल मीटिंग

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज श्रीनगर में हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग करेंगे। इस बैठक के बाद सेना प्रमुख पहलगाम में हमले वाली जगह का दौरा करेंगे। इसके बाद सैन्य कार्रवाई को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment