

उत्तर प्रदेश रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। UPMSP आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर UP Board Result 2025 जारी कर दिया गया है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है जिसके बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था।
यूपी बोर्ड रिजल्ट लिंक
रिजल्ट चेक करने के साथ मार्कशीट इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
स्टेप 1: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर भरकर सबमिट करना है।
रिजल्ट के लिए नोटिफिकेशन कल हुआ था जारी
उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव भगवती सिंह की ओर से रिजल्ट की सूचना ऑफिशियल X हैंडल एवं वेबसाइट पर साझा की गई है। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक रिजल्ट कल दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर घोषित होगा। सभी छात्र ध्यान रखें कि दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जायेगा।
फेल स्टूडेंट्स भी हो सकेंगे पास
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद ऐसे स्टूडेंट्स जो एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे उनके पास भी उत्तीर्ण होने का एक मौका रहेगा। नतीजे जारी होने के बाद UPMSP की ओर से कंपार्टमेंट के लिए आवेदन लिए जायेंगे। छात्र तय तिथियों में फॉर्म भरकर दोबारा फेल वाले विषय की परीक्षा देकर इसी साल उत्तीर्ण हो सकेंगे। इससे आपका साल खराब होने से बच जायेगा।
इसके अलावा कोई छात्र किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो वे स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आपकी कॉपी की दोबारा जांच की जाएगी। सभी छात्र ध्यान रखें कि स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंट एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जायेंगे।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी
नतीजे जारी होने के साथ ही दोनों कक्षाओं के टॉपर्स स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की गई है। जो छात्र-छात्राएं राज्य भर में टॉप पोजीशन हासिल करेंगे उन्हें राज्य सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपटॉप/ टैबलेट भी प्रदान किया जायेगा।
