Search
Close this search box.

2024 मोटरसाइकिलब्लास्ट केस काआरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोटरसाइकिल ब्लास्ट केस २०२४

राष्ट्रीय जांच एजेंसी को कोलकाता के पास अमरजीत वर्मा के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। अमरजीत मोटरसाइकिल विस्फोट मामले में फरार था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2024 में अवैध विस्फोटकों के परिवहन के दौरान हुए मोटरसाइकिल विस्फोट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमरजीत लंबे समय से फरार चल रहा था। झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला अमरजीत वर्मा रविवार (27 अप्रैल) को दोपहर के समय कोलकाता हवाई अड्डे के पास दमदम इलाके से हिरासत में लिया गया। बाद में उसे गिरफ्तार किया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को उसकी मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय सूचना मिली थी। इसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। बाद में उसे एनआईए शाखा कार्यालय ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

एनआईए ने बताया कि इससे पहले भी उसे पकड़ने की कोशिश में छापेमारी की गई थी। उस समय आरोपी भागने में सफल रहा था। यह विस्फोट पश्चिम बंगाल में मोटरसाइकिल में हुआ था, जब विस्फोटक ले जाते समय ब्लास्ट हो गया था।

अवैध परिवहन के दौरान हादसा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को 2024 में मोटरसाइकिल विस्फोट के मामले में फरार आरोपी को अमरजीत वर्मा गिरफ्तार किया। यह विस्फोट अवैध विस्फोटकों के परिवहन के दौरान हुआ था। इस मामले में एनआईए की टीमों ने 9 अप्रैल को नौ स्थानों पर तलाशी ली थी। आरसी 16/24/एनआईए/डीएलआई तलाशी के दौरान झारखंड के चिरकुंडा में अमरजीत के परिसर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। हालांकि अमरजीत भागने में सफल रहा और तब से गिरफ्तारी से बच रहा था।

 

 

विस्फोटक व्यापार में शामिल है अमरजीत

विश्वसनीय जानकारी के आधार पर तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आखिरकार रविवार को अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। एनआईए की जांच में पहले भी अमरजीत के अवैध विस्फोटक व्यापार में शामिल होने का खुलासा हुआ है, जो अगस्त 2024 में आकस्मिक मोटरसाइकिल विस्फोट के बाद सामने आया था। विस्फोट तब हुआ था जब आरोपी जॉयदेब मंडल उर्फ ​​बबलू मंडल अवैध रूप से विस्फोटक ले जा रहा था। मामले की जांच जारी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें