

ऑस्ट्रेलिया में शनिवार सुबह से आम चुनाव के लिए हो रहे मतदान के संपन्न होने के साथ ही वोटों की गिनती भी कर ली गई है। इस चुनाव में भी मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को भारी जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए शनिवार को सुबह से शुरू हुआ मतदान शाम करीब 6 बजे संपन्न हो गया। इसके साथ ही वोटों की गिनती भी मतदान के साथ-साथ चलती रही जो कि पूरी हो गई है। मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज लगातार दूसरी बार चुनाव जीत गए हैं। वह पिछले 21 वर्षों में ऐसी जीत दर्ज करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। विपक्षी नेता पीटर डटन ने शनिवार के चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘हमने इस (चुनाव प्रचार) अभियान के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, यह आज रात स्पष्ट हो गया है, और मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले, मैंने प्रधानमंत्री को उनकी सफलता पर बधाई देने के लिए आज फोन किया। यह लेबर पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।’ बता दें कि शनिवार सुबह 6 बजे मतदान शुरू हुआ था। मगर समय जोन में अंतर के कारण कुछ जगहों पर मतदान देर तक जारी रहा। इस बार देश में चुनाव प्रचार के दौरान महंगाई और आवास की कमी प्रमुख मुद्दे रहे। जनता ने इन मुद्दों को लेकर प्रमुखता से मतदान किया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी अपने बेटे के साथ वोट डाला।
बता दें कि पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहा। समय क्षेत्र (टाइम जोन) में अंतर के कारण पश्चिमी तट पर मतदान दो घंटे बाद आरंभ और समाप्त हो गया। प्राधिकारियों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में एक करोड़ 81 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। ऑस्ट्रेलिया उन कुछ देशों में से एक है जहां मतदान अनिवार्य है।
अल्बनीज ने रचा इतिहास
फाइन वोटिंग पूरी हो जाने के बाद वोटों की काउंटिंग भी कर ली गई। इसमें मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को भारी जीत मिली है। इससे पहले 2022 में हुए चुनाव में 90 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने मतदान किया था। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की ‘लेबर पार्टी’ का तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य है। उनका मुकाबला पीटर डट्टन के नेतृत्व वाली ‘लिबरल पार्टी ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से है। ये चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं जब देश महंगाई और आवास की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है।
