Search
Close this search box.

जौनपुर में रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टला बड़ा हादसा; दो आरोपी अरेस्ट
जौनपुर में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवकों ने रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची।

यूपी के जौनपुर जिले में सुल्तानपुर-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखकर ट्रेन का पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखकर फ़रार आरोपी हो गए। मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से ड्रम के चीथड़े हो गए। ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। इसकी वजह से मालगाड़ी ट्रेन 40 मिनट खड़ी रही।

गिरफ्तार जेल भेजे गए आरोपी

ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी। आरपीएफ ने मामले की जानकारी पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना एक मई की है। पूरा मामला बक्शा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर-वाराणसी औका गांव के पास  रेलवे ट्रैक का है।

टल गया बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ओका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर रात 9 बजकर 48 मिनट पर दो युवक रेल के पटरी पर ड्रम रखकर फ़रार हो गए है। संयोग अच्छा था कि पैसेंजर ट्रेन कि जगह मालगाड़ी आ गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक ब्रेक लेने से ट्रेन का पावर ब्रेक खराब हो गया। बताया जा रहा है आरोपी बड़ी घटना करने की साजिश रच रहे थे। रेलवे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरपीएफ की तहरीर पर अफ़ज़ल अली 20 वर्ष अली निवासी औका थाना बक्शा और अफ़ज़ल अली निवासी ग्राम औका थाना बक्शा को गिराफ्तार कर दिया। आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत 151,153 के तहत केस दर्ज़ किया गया है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

सीओ सदर परमानंद कुशवाह ने बताया कि रेलवे द्वारा सूचना मिली कि बक्शा अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर रात 9 बजकर 48 मिनट पर एक मालगाड़ी आ रही थी। रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखा हुआ था। इस दुर्घटना की जांच की गई। दो युवक नशे के आदी हैं। ये दोनों ड्रम चोरी करके बेचने के लिए ले जा रहे थे। तभी ट्रैक के पास पहुंचे तो एक मालगाड़ी आ गई। ये दोनो ड्रम को ट्रैक पर फेंककर दूसरे तरफ आ गए। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment