Search
Close this search box.

किस आतंकी संगठन के कितने ठिकानों पर हुई स्ट्राइक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किस आतंकी संगठन के कितने ठिकानों पर हुई स्ट्राइक

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। आइये जानते हैं कि इन 9 आतंकी ठिकाने किस-किस आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे।

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में देर रात स्ट्राइक कर 9 जगहों पर आतंकवादियों के अड्डों को तबाह किया। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

सेना ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम

बता दें कि भारतीय समय के मुताबिक रात 1 बजकर 28 मिनट से 1 बजकर 32 मिनट के बीच ये हमले किए गए। ये अटैक हवा से जमीन पर हमला करने वाली मिसाइल से किया गया। PoK के लोगों के मुताबिक रात में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और इमारतों में आग धधकती दिखी। भारतीय सेना ने स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। वहीं ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सेना ने कहा- ‘न्याय हुआ जय हिंद’। भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। किसी भी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।

आतंकी कैंप्स की डिटेल

संख्या आतंकी कैंप जगह आतंकी संगठन
1 मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद
2 मरकज तैयबा मुरीदके लश्कर-ए-तैयबा
3 सरजल तेहरा कलां जैश-ए-मोहम्मद
4 महमूना जोया सियालकोट हिज्बुल मुजाहिदीन
5 मरकज अहले हदीस बरनाला लश्कर-ए-तैयबा
6 मरकज अब्बास कोटली जैश-ए-मोहम्मद
7 मस्कर राहील शाहिद कोटली हिज्बुल मुजाहिदीन
8 शावई नाला कैंप मुजफ्फराबाद लश्कर-ए-तैयबा
9 सैयदना बिलाल कैंप मुजफ्फराबाद जैश-ए-मोहम्मद

डोभाल ने दी एक्शन की जानकारी

पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA से भी बात की। उन्होंने इस स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी। अजित डोभाल ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय सेना ने सटीक निशाना लगाया और केवल आतंकी ठिकानों को तबाह किया। वहीं भारत के इस एक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि ये सब जल्द खत्म होगा। भारत ने अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और UAE को भी हमले की जानकारी दी है।

पाकिस्तान ने क्या कहा

वहीं इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी माना कि भारत ने स्ट्राइक की है। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने रात में इमरजेंसी बैठक बुलाई। वहीं अगली बैठक सुबह 10 बजे भी की जाएगी। शहबाज शरीफ ने माना कि भारतीय सेना ने कम से कम 5 लोकेशंस को टारगेट किया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान भारत के स्ट्राइक का जवाब देगा।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment