

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का इंतकाम ले लिया है और पाकिस्तान में आतंवादियों के 9 अड्डों को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।
भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंवादियों द्वारा किए हमले का बदला ले लिया है और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। भारत ने पाकिस्तान के किसी भी नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया है। आधी रात के बाद हमारी फौज ने पाकिस्तान में सौ किलोमीटर तक भीतर आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
हाफिज सईद का अड्डा हूआ नेस्तानाबूद
भारत ने बहावलपुर में जैश के हेडक्वार्टर मरकज-ए-सुहानअल्लाह को तबाह कर दिया गया है। जैश का ये अड्डा बॉर्डर से सौ किलोमीटर की दूरी पर था। मुरीदके में लश्कर का हेडक्वार्टर है। यह सांबा सेक्टर से तीस किलोमीटर की दूरी पर है। यहां हाफिज सईद का हेडक्वार्टर है और उसका मरकज ए तैयबा नाम का मदरसा भी है, जिसमें आतंक का पाठ पढ़ाया जाता है। आज के हमले में हाफिज सईद का ये अड्डा भी नेस्तनाबूद हो चुका है।
जैश ए मोहम्मद के लॉन्च पैड को भी किया ध्वस्त
तीसरा हमला गुलपुर में हुआ, जो LOC से पैंतीस किलोमीटर दूर है। इंटेलीजेंस एंजेसीज ने जानकारी दी थी कि इसी जगह पर पुंछ में 2023 में हुए हमले की साजिश रची गई थी। आतंक के इस अड्डे को भी उड़ा दिया गया है। LOC से तीस किलोमीटर दूर लश्कर का कैंप सवाई है। इसे भी तबाह किया गया है। बिलाल कैंप में जैश ए मोहम्मद के लॉन्च पैड को बर्बाद कर दिया गया।
लश्कर के कैंप को भी उड़ाया
LOC से 15 किलोमीटकर दूर कोटली कैंप में लश्कर के बॉम्बर कैंप को उड़ाया गया। इंटेलीजेंस एजेंसीज ने इस कैंप में कम से कम पचास आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर दी थी। LOC से दस किलोमीटर दूर आतंकवादियों के बरनाला कैंप को भी खत्म कर दिया गया है। इंटरनेशनल बॉर्डर से आठ किलोमीटर दूर जैश ए मोहम्मद के सरजल कैंप को भी तबाह कर दिया गया है और इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किलोमीटर दूर सियालकोट के महमूना में हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप को भी उड़ाया गया है।
पाकिस्तानी हुकूमत ने भी माना भारत ने किया हमला
पाकिस्तान की हुकूमत भी मान रही है कि भारत ने घर में घुसकर हमला किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि पांच जगहों को निशाना बनाया गया, लेकिन पाकिस्तानी आर्मी कह रही है कि भारत ने छह जगहों पर चौबीस अटैक किए हैं और हमले में आठ पाकिस्तानियों की मौत हुई है। पाकिस्तान ने माना है कि मुजफ्फराबाद की बिलाल मस्जिद को निशाना बनाया गया है। अहमदपुर शरकिया में शुभान मस्जिद पर मिसाइटल अटैक हुआ है। पाकिस्तान आर्मी ने कबूल किया है सियालकोट में दो हमले हुए हैं।
अब भारत ने अमृतसर और जम्मू-कश्मीर के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है। फाइटर जैट्स बॉर्डर के करीब उड़ान भर रहे हैं। इसलिए अगर पाकिस्तान ने रिटैलिएट करने की कोशिश की, तो उसे बहुत मंहगा पड़ेगा वैसे भी भारत ने साफ कर दिया कि हमारा एक्शन पाकिस्तानी फौज के खिलाफ नहीं था। पाकिस्तानी आवाम के खिलाफ नहीं था। भारत ने सिर्फ आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया है।
