

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई सैन्य कार्रवाई पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई है। इस कार्रवाई को पहलगाम हमले का बदला बताया गया है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर मंगलवार रात मिसाइल हमले किए। इन हमलों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा सहित आतंकियों के 21 ठिकाने को निशाना बनाया गया। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अंजाम दिया गया था, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई। बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी।
भारतीय सेना की इस कार्रवाई को लेकर देश समेत पूरी दुनिया में हलचल है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ अपनी प्रतिक्रिया दी है। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “जय हिंद! जय इंडिया!” मुख्यमंत्री का यह संदेश आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के बाद आया। ममता बनर्जी ने पहले भी स्पष्ट किया था कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) भारतीय जमीन पर हुए आतंकवादी हमलों के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई में उसके साथ खड़ी रहेगी।
नीतीश बोले- पीएम के नेतृत्व पर अटूट विश्वास
इस कार्रवाई पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सेना पर गर्व जताया। नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। जय हिंद।”
जैश के 4 तो लश्कर के 3 आतंकी ठिकाने तबाह
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 जगहों में 21 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 30 आतंकी मारे गए। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं। जैश और लश्कर के हेडक्वार्टर मिट्टी में मिला दिए गए।
