

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना और बहादुर सैनिकों की भी सराहना की।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद यह नाम सुझाया है। वहीं सेना के इस सफल ऑपरेशन की देशभर में सराहना हो रही है। सरकार के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी सेना के ऑपरेशन की सराहना कर रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना और बहादुर सैनिकों पर गर्व है। वहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी सेना को सलाम किया।
भगवंत मान ने किया पोस्ट
दरअसल, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर एक पोस्ट की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। हमें अपनी भारतीय सेना और अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पंजाब के लोग सैनिकों के साहस और उत्साह के लिए देश की सेना के साथ खड़े हैं।”
सुखबीर सिंह बादल ने भी की प्रशंसा
इसके अलाव शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी भारतीय सेना की ओर से की गई इस कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट भी की। अपनी पोस्ट में सुखबीर सिंह बादल ने लिखा, ‘‘शिअद हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए सलाम करता है। हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए भारत सरकार के साथ खड़े हैं। जय हिंद!’’
भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि भारतीय सेना ने रात करीब 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसके तहत लाहौर में आतंकवादी हाफिज सईद और बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया। भारतीय सेना ने PoK के मुजफ्फराबाद, धामोल, कोटली और बाघ अड्डे पर भी किया हमला। भारतीय सेना की स्ट्राइक में लश्कर और जैश के करीब 30 आतंकवादी ढेर हो गए। वहीं PM मोदी की लगातार नजर ऑपरेशन सिंदूर पर बनी हुई थी। पीएम मोदी ऑपरेशन की शुरुआत से ही रात भर पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। वहीं एनएसए अजित डोभाल ने भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दी।
