Search
Close this search box.

कई हवाईअड्डों में कल से शुरू हो जाएंगी नियमित उड़ानें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांकेतिक तस्वीर

भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात के बाद जब से युद्धविराम का ऐलान किया गया है। तब से चीजें नॉर्मल होते हुए दिख रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस अब बुधवार से देश 6 एयरपोर्ट पर अपनी शेड्यूल फ्लाइट शुरू करने वाली है।

इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि जम्मू और अमृतसर समेत छह हवाई अड्डों से नियमित उड़ानें बुधवार से क्रमिक रूप से फिर से शुरू होंगी। विमानन कंपनी ने सोमवार को मंगलवार के लिए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं।

बरती जाएगी खास सावधानी

इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए निर्धारित संचालन 14 मई, 2025 से क्रमिक रूप से फिर से शुरू होगा। प्रत्येक उड़ान को सावधानीपूर्वक समन्वय के साथ शुरू किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक यात्रा बिना किसी रुकावट के और सुरक्षित हो।’

32 हवाई अड्डों को अस्थाई रूप से किया गया था बंद

ये छह हवाई अड्डे उन 32 हवाई अड्डों में से हैं, जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद करने के बाद सोमवार को असैन्य उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया गया था।

एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने मंगलवार से शुरू की उड़ानें

एक सूत्र के अनुसार, एयर इंडिया क्रमिक रूप से उन हवाई अड्डों के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी जिन्हें खोल दिया गया है। एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने मंगलवार को श्रीनगर के लिए उड़ानें फिर से शुरू कीं, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जम्मू के लिए सेवाएं संचालित कीं। स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने कहा कि वह जल्द ही फिर से खोले गए अन्य हवाई अड्डों के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment