IND vs ENG: टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को 13 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के दौरे का आगाज और अंत दोनों ही काफी शानदार तरीके से किया है, जिसमें उन्होंने पहले जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था, तो वहीं अब तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी 2-1 से जीतने में कामयाब रही। इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट के मैदान पर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 318 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम 305 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम पहली बार इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में मात देने में सफल हुई है।

क्रांति गौड़ ने गेंद से दिखाया कमाल झटके 6 विकेट

इंग्लैंड महिला टीम के लिए तीसरे वनडे में टीम इंडिया की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरी। क्रांति ने इस मैच में अपने 9.5 ओवर्स में 52 रन देने के साथ 6 विकेट हासिल किए। क्रांति ने इस दौरान इंग्लैंड टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजने में अहम भूमिका अदा की। क्रांति महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से एक वनडे मैच में 6 विकेट हासिल करने वाली अब तक की सिर्फ चौथी खिलाड़ी हैं। क्रांति के अलावा श्री चरणी ने 2 और दीप्ति शर्मा ने भी एक विकेट अपने नाम किया। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नैट-साइवर ब्रंट ने 98 और एमा लैंब ने 68 रनों की पारी तो खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सकी।

टीम इंडिया ने पांचवीं बार किसी विदेशी दौरे पर किया ये कारनामा

विदेशी दौरों पर भारतीय महिला टीम का पिछले कुछ सालों में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें अब इंग्लैंड का ये दौरा भी शामिल हो गया है। भारतीय महिला टीम पांचवीं बार किसी विदेशी दौरे पर टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज जीतने में कामयाब हो सकी है, जिसमें इंग्लैंड में उन्होंने ऐसा पहली बार किया है। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा कुल 9 विकेट अपने नाम किया तो वहीं बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 के औसत से कुल 126 रन बनाए।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment