

दिल्ली-एनसीआर के आसमान में सुबह से बादल छाए हुए हैं और जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। इसके लिए मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, समंदर में 15 फीट ऊंची लहरों के उठने की संभावना है।
मुंबई में अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई में आज हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है। सुबह 11.14 बजे समंदर में 4.37 मीटर यानी करीब 15 फीट ऊंची लहरे उठेंगी। हाई टाइड के मद्देनजर समुद्री किनारों पर तैनात लाइफगार्ड्स को सतर्क रहने को कहा गया है। अगर मौसम की बात करे तो मुंबई के आसमान में बादल छाए रहेंगे और जोरदार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रतिघंटा रह सकती है। मुंबई के कोंकण के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मुंबई के पश्चिमी उपनगर में सुबह से ही रुक-रुककर लगातार बारिश देखने को मिल रही है।
तेलंगाना में कैसा रहेगा मौसम
इसके अलावा तेलंगाना के साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार को उसके अधिकार क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और अन्य कंपनियों को सलाह दी है कि ‘भारी बारिश’ के पूर्वानुमान के मद्देनजर वे कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें। परामर्श में कहा गया है, ‘‘साइबराबाद क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा, यातायात जाम की आशंका और निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कंपनियां मंगलवार को घर से काम करने की व्यवस्था अपनाने पर विचार करें।’’ मौसम की अद्यतन जानकारी के अनुसार साइबराबाद पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं (30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ ‘हल्की से मध्यम बारिश’ या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
