

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम के सेकंड फ्लोर पर स्थित स्टोर से सिक्योरिटी गार्ड ने चुराई 6.52 लाख की जर्सी; लगभग 261 जर्सी चुराई। पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर स्थित बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 6.52 लाख रुपये मूल्य की 261 आधिकारिक आईपीएल खिलाड़ियों की जर्सी चोरी करने के आरोप में एक सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, ऐसा बताया जा रहा है, कि चोरी 13 जून, 2025 को हुई थी और शिकायत आधिकारिक तौर पर 17 जुलाई, 2025 को दर्ज की गई थी। पुलिस के अनुसार, माहिम के रहनेवाले बीसीसीआई कर्मचारी हेमंग भारत कुमार अमीन (44) ने शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड फारुख असलम खान को गिरफ्तार कर लिया है, ऐसा बताया जा रहा है कि उसे जुए की भी की लत थी, और उसी में उसने पैसे गंवा दिए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक जर्सी की कीमत लगभग 2500 है, आरोपी ने इस स्टॉक को ऑनलाइन भेजो हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने इस पूरे स्टॉक को बेचकर कितने पैसे बनाएं।

Author: Red Max Media
Post Views: 25