भारत और इंग्लैंड मिलकर तोड़ देंगे 2-2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत और इंग्लैंड मिलकर तोड़ देंगे 2-2 वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म होने से बस एक मैच दूर है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है। 20 जून को शुरू हुई यह सीरीज एक महीने से अधिक वक्त के बाद अब अंतिम मोड़ पर पहुंच गई है। चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त हासिल है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। जहां भारत की नजरें सीरीज बराबर करने पर होंगी, वहीं इंग्लैंड जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा पक्का करना चाहेगा। लेकिन इस मुकाबले में सिर्फ सीरीज ही नहीं, बल्कि दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दांव पर हैं और दोनों टीमों को इन्हें तोड़ने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।

अब तक लग चुके हैं 18 शतक

दरअसल, अब तक इस सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 18 शतक जड़े हैं। अगर ओवल टेस्ट में 4 और सेंचुरी लगती हैं, तो एक 70 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट जाएगा। यह रिकॉर्ड साल 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई सीरीज में बना था, जहां कुल 21 शतक देखने को मिले थे। मौजूदा सीरीज में 18 शतक पहले ही बन चुके हैं और ओवल टेस्ट में बल्लेबाजों की फॉर्म को देखते हुए यह आंकड़ा पार करना मुश्किल नहीं लगता।

वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की दहलीज पर

इस सीरीज में अब तक 12 अलग-अलग बल्लेबाजों ने शतक जमाया है। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के 6-6 बल्लेबाजों के बल्ले से सैकड़ा आ चुका है। यह भी एक साझा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, क्योंकि अब तक किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 12 बल्लेबाजों द्वारा ही शतक लगाए गए हैं। यदि ओवल टेस्ट में कोई ऐसा खिलाड़ी शतक जड़ देता है, जिसने अभी तक इस सीरीज में सेंचुरी नहीं लगाई है, तो यह रिकॉर्ड टूट जाएगा और नया इतिहास बन जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड 2025 सीरीज में अब तक लगे शतक 

  • शुभमन गिल – 4 शतक
  • केएल राहुल – 2 शतक
  • ऋषभ पंत – 2 शतक
  • रवींद्र जडेजा – 1 शतक
  • यशस्वी जायसवाल – 1 शतक
  • वाशिंगटन सुंदर – 1 शतक
  • जेमी स्मिथ – 1 शतक
  • जो रूट – 1 शतक
  • बेन डकेट – 1 शतक
  • हैरी ब्रूक – 1 शतक
  • बेन स्टोक्स – 1 शतक
  • ओली पोप – 1 शतक
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool