दिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा

राजधानी दिल्ली के जैतपुर इलाके में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत होने की खबर है। हादसा आज सुबह 9 बजे के करीब हुआ। उस वक्त भारी बारिश हो रही थी।

राजधानी दिल्ली के जैतपुर इलाके में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत होने की खबर है। बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। स्थानीय एजेंसियो के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर राहत और बचाव के काम में तैनात है। यह दीवार करीब 50 फीट लंबी थी।

सुबह 9.15 बजे पुलिस को मिली सूचना
जैतपुर थाना इलाके में शनिवार सुबह 9:15 बजे के करीब पुलिस को यह सूचना मिली कि हरी नगर गांव इलाके के पीछे मोहन बाबा मंदिर के पास बनी झुग्गियों के ऊपर दीवार गिर गई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

8 लोगों को मलबे से निकाला गया
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया। कुल 8 लोग मलबे में दबे थे। पुलिस के मुताबिक 8 लोगों को एम्स और सफदरगंज अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें चार पुरुष, दो महिला और दो बच्चे हैं। फिलहाल यह जानकारी मिली है कि इनमें से सात लोगों की मौत हो गई है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment