

अजरबैजान और आर्मीनिया में शांति समझौता होने के बाद अब करीब 4 दशक से चला आ रहा पुराना संघर्ष खत्म हो गया है। दोनों देशों के बीच विवादित क्षेत्र में अमेरिका के राष्ट्रपति के नाम “ट्रंप रूट” के निर्माण पर सहमति बन गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आखिरकार व्हाइट हाउस में अज़रबैजान और आर्मीनिया के बीच शांति समझौता कराने में सफल रहे। अज़रबैजान और आर्मीनिया के नेताओं ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक ऐतिहासिक शांति समझौते पर ट्रंप की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। अमेरिका की मध्यस्थता में हुआ यह समझौता दक्षिण कॉकस क्षेत्र में चार दशकों से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करता है। ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं का हैंडशेक कराकर यह समझौता कराया।
खत्म होगा 40 साल पुराना संघर्ष
अजरबैजान और आर्मीनिया के बीच करीब 40 साल से संघर्ष चल रहा था। अब उम्मीद है कि यह युद्ध खत्म होगा। इस समझौते में दोनों देशों के बीच प्रमुख परिवहन मार्गों को फिर से खोलने का प्रावधान है। इसके साथ ही अमेरिका को इस क्षेत्र में रूस के घटते प्रभाव का लाभ उठाने का अवसर भी मिलेगा। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस समझौते के तहत एक नया ट्रांज़िट कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसका नाम होगा “ट्रंप रूट फॉर इंटरनेशनल पीस एंड प्रॉस्पेरिटी” (अंतरराष्ट्रीय शांति और समृद्धि के लिए ट्रंप मार्ग)।
