Search
Close this search box.

हरियाणा में अरविंद केजरीवाल का रोड शो

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा में अरविंद केजरीवाल का रोड शो

अपने ऊपर लगे आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वह चोर है, तो हमें वोट मत देना। यदि है लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तभी आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट करना।

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रोड शो और जनसभा की। अरविंद केजरीवाल ने जगाधरी में रोड शो करके आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदर्शपाल गुज्जर के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना हमारे (AAP) समर्थन के हरियाणा में सरकार नहीं बन सकती है।

केजरीवाल देंगे अग्निपरीक्षा

हरियाणा में जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं चाहता तो आराम से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता था। 14 साल के बनवास के बाद जब भगवान राम लौटे थे तो सीता मैया को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थ। इसी तरह केजरीवाल भी अग्नि परीक्षा देगा।’

केजरीवाल ईमानदार है तभी देना वोट

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये लोग मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल बेईमान और भ्रष्ट है। मैंने दिल्ली की जनता को कहा कि सीएम पद से इस्तीफा दे रहा हूं। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है, तो मुझे वोट मत देना। लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तभी वोट देना।’

जनता दोबारा जिताएगी तभी बैठेंगे कुर्सी पर- सीएम केजरीवाल

पूर्व सीएम ने कहा, ‘अगर दिल्ली की जनता को लगता है कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार है और दिल्ली की जनता जब दोबारा वोट देकर जिताएगी तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा वरना नहीं बैठूंगा। मुझे नहीं लगता किसी भी नेता ने आज तक इतनी हिम्मत की है।’

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment