Search
Close this search box.

दिल्ली में अधिकारीयों का ट्रांसफर का दौर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांकेतिक तस्वीर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 36 आईपीएस और 5 डीएएनआईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। पुलिस विभाग में कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के लिहाज से उपराज्यपाल ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 36 IPS और 5 DANIPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस अधिनियम 1978 की धारा 4 के तहत प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अधिकारियों के ट्रांसफर और तैनाती का आदेश जारी किया है। दरअसल पुलिस विभाग के भीतर कार्यदक्षता को बढ़ान के लिहाज से यह फेरबदल किया गया है। बता दें कि जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें दो जॉइंट पुलिस कमिश्नर और 3 एडिशनल कमिश्नर भी शामिल हैं। वहीं 11 डीसीपी के भी कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। इसमें 17 आईपीएस अधिकारियों को भी नियुक्ति दी गई है।

 

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment