Search
Close this search box.

सीमेंट की बोरी में शराब ….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार
राजधानी पटना के बिहटा के आईआईटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमेंट लदे ट्रक से 2682 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। ट्रक ड्राइवर बीरबल यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ जारी है।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहटा के आईआईटी थाना पुलिस ने एक सीमेंट के ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बिहटा औरंगाबाद एसएच पथ पर तरवन के पास हुई। फिलहाल ट्रक ड्राइवर से पूछताछ जारी है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सीमेंट के ट्रक में शराब की खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान यूपी नंबर के एक ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को सीमेंट के नीचे छिपाकर रखी गई 298 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है ड्राइवर

गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज निवासी बीरबल यादव के रूप में हुई है। दानापुर के डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा औरंगाबाद पथ में सीमेंट लदा 10 चक्का ट्रक में अंग्रेजी शराब की खेप लदी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और एक यूपी नंबर के ट्रक को रोका।

2682 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

उन्होंने बताया कि ट्रक में चारों तरफ सीमेंट लदा हुआ था और उसके बीच में 2682 लीटर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है ताकि शराब तस्करी के इस रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment