

हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के साथ-साथ नायब सिंह सैनी ने आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे।
हरियाणा में नायब सिंह सैनी की बतौर मुख्यमंत्री दूसरी बार ताजपोशी हई है। पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेता और मुख्यमंत्री शामिल हुए। अनिल विज समेत 13 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। माना जा रहा है कि सैनी की कैबिनेट में जाति समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत बीजेपी और NDA के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए हैं।
रणबीर गंगवा, श्याम सिंह राणा, अरविंद शर्मा, विपुल गोयल, महिपाल ढांडा, राव नरबीर सिंह, किशन लाल पंवार, और अनिल विज ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
