Search
Close this search box.

Women’s टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

South Africa vs New Zealand Women's T20 World Cup 2024 final: TV channel,  live stream, start time and how to watch the showdown from India | Sporting  News Indiaअब तक के टूर्नामेंट में दोनों टीमों की यात्रा एक समान ही रही है लेकिन रविवार को किसी एक की यात्रा का दुःखद अंत होना निश्चित है

न्‍यूज़ीलैंड टीम : सोफ़ी डिवाइन (कप्‍तान), सूज़ी बेट्स, ईडन कार्सन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, फ़्रैन जोनास, ली कास्‍परेक, एमीलिया कर, जेस कर, रॉज़मैरी मायर, मॉली पेनफ़ॉल्‍ड, जॉर्जिया प्‍लिमर, हनाह रॉ, ली ताहुहु।
साउथ अफ़्रीका टीम : लॉरा वुल्‍फ़ार्ट (कप्‍तान), अन्‍नेका बॉश, तैज़मिन ब्रिट्स, नैडिन डी क्‍लर्क, एनेरी डर्कसन, मीक डी राइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़टा (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा ख़ाका, सुने लूस, नोनकुलुलेको म्‍लाबा, सेशनी नायडु, तुमी सेखुखुने, क्‍लोय ट्रयॉन
हालिया प्रदर्शन : टूर्नामेंट में दोनों टीमों को अपने दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा इन दोनों ही टीमों ने अपने सभी मैच जीतकर फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया है। साउथ अफ़्रीका जहां गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पहुंची है, वहीं न्यूज़ीलैंड ने सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को पटखनी दी थी।
महत्वपूर्ण ख़बर : सेमीफ़ाइनल की तुलना में दोनों टीमों में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है। साउथ अफ़्रीका ने इस पूरे ही टूर्नामेंट में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दुबई में पिच से टर्न मिली है। टूर्नामेंट में अब तक ओसर का प्रभाव देखने को नहीं मिला है।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment