Search
Close this search box.

राहुल गाँधी पहुंचे कुम्भकार कॉलोनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गाँधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह अचानक दिल्ली के उत्तम नगर स्थित कुम्भकार कॉलोनी पहुंचे। उन्होंने वहां के कुम्भकार परिवारों से मुलाकात की और उनके हालचाल जाने। इस दौरान उन्होंने कुम्भकारी के बारे में जाना और इस क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की। राहुल गांधी ने इस दौरान सलून में दाढी भी कटवाई।
कांग्रेस नेता और रायबरेली से लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज सुबह अचानक दिल्ली के उत्तम नगर स्थित कुम्हार कॉलोनी पहुंचे। यहां पर उन्होंने दो-तीन कुम्हार परिवार से मुलाकात की। उनका हालचाल पूछा। राहुल कुम्हार कॉलोनी में सुबह करीब 6.30 बजे पहुंचे और प्रधान स्व. हरिकिशन के घर गए। उन्होंने परिवार के लोगों से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने हरिकिशन की पत्नी रामरती से मिट्टी से तैयार होने वाले उत्पादों की बारीकियां सीखी।
राहुल गांधी ने दिये पर ऑटोग्राफ भी किए।इस दौरान राहुल गांधी ने चरखा चलाकर तीन दिये और छोटा मटका भी बनाया। इसके बाद उन्होंने मिट्टी के दिये पर आरजी लिखकर ऑटोग्राफ दिए। करीब 8.20 बजे के आसपास वह निकल गए। कांग्रेस नेता ने इस दौरान पास की सलून में दाढी भी बनवाई।

नाई के साथ राहुल गांधी ने सलून में खिंचवाई फोटो

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment