Search
Close this search box.

जीती बाजी हार गया भारत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंडिया vs साउथ अफ्रीका 2 टेस्ट-

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकेबरहा में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह दोनों टीमों के बीच सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आई. अब सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में होगा.

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (10 नवंबर)  गकेबरहा में खेला गया. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है. इस मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. अब  सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है.

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 125 रनों का आसान टारगेट सेट किया था. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवाकर 19 ओवरों में 128 रन बनाते हुए यह मुकाबला जीत लिया. टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 47 रनों की पारी खेली.

जबकि आखिर में ऑलराउंडर गेराल्ड कोएत्जी 9 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम के लिए स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, मगर भारतीय टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली.

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment