Search
Close this search box.

शिलांग के स्टीव जिरवा ने जीती ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की ट्रॉफी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्टीव के साथ फाइनल में हर्ष केसरी, नेक्शन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकीना, और आदित्य मालविय कम्पीट कर रहे थे. लेकिन स्टीव ने सभी दिल जीतते हुए खुद को इस जीत का हकदार साबित किया 

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4′ का विनर अनाउंस हो गया है. इस बार जीत की ट्रॉफी को शिलांग के स्टीव जिरवा ने अपने नाम किया है. स्टीव ने जीत का परचम लहराते हुए ना सिर्फ ट्रॉफी बल्कि एक चमचमाती कार और 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम की है. उनकी कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुर को भी 5 लाख रुपये इनामी राशि मिली है.

इंडिया बेस्ट डांसर से इस बार करिश्मा कपूर ने भी बतौर जज टीवी पर डेब्यू किया था. उनके साथ गीता कपूर, टेरेंस लुइस भी जज पैनल का हिस्सा रहे. इस डांस रिएलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था.

करिश्मा ने स्टीव की जीत पर खुशी जताते हुए कहा- जब से उन्होंने पहली बार परफॉर्म किया, उन्होंने अपने वंडरफुल टैलेंट, रॉ एनर्जी और अपने सबसे तेज फुटवर्क से हमारा ध्यान खींच लिया था. स्टीव ने अपने लाइव वायर परफॉर्मेंस के साथ इस मंच पर एक नया पैरामीटर सेट किया है. ये एक मुश्किल डिसीजन था… लेकिन उनकी जीत सही में डिजर्निंग है, और हम सभी को उनकी अचीवमेंट पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है.

सीखना जरूरी- बोले स्टीव

वहीं स्टीव ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना एक सपने के सच होने जैसा है. ये सफर सीखने और चैलेंज से भरा रहा, जिसमें लंबे समय तक ट्रेनिंग, डेडिकेशन और लगातार सीखने का वक्त ही शामिल था, लेकिन ये सफल हुआ. मुझे इस बात की खुशी है. मेरे कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस जर्नी में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. ये जीत सिर्फ मेरी नहीं है, ये उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.”

बता दें, अब इंडियाज बेस्ट डांसर शो के टाइम स्लॉट को ‘IBD vs SD: Champions Ka Tashan’ शो से रिप्लेस किया जा रहा है. इसे रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा होस्ट करते दिखेंगे. जो कि इस शो के फिनाले एपिसोड में भी नजर आए. नया शो 16 नवंबर से एयर सोनी टीवी पर एयर किया जाएगा.

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment