Search
Close this search box.

इजराइल का लेबनान पर हमला जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हमले बाद का दृश्य

इजरायल ने लेबनान में अपने सैन्य अभियान को और तेज कर दिया है। राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक में इजरायल की ओर से किए हवाई हमलों ने भीषण तबाही मचाई है। कई लोगों की मौत भी हुई है।

जरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहा है। इजरायल की ओर से ताजा किए गए हवाई हमलों में लेबनान की राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक स्थित नागरिक सुरक्षा केंद्र में कम से कम 12 बचावकर्मी मारे गए हैं। बचाव अभियान में लगे अधिकारियों नेइस बारे में जानकारी दी है। लेबनान पर इस हवाई हमले के कुछ घंटों पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि इजरायल के हमले में उसके 15 लोग मारे गए हैं। इजरायल की ओर से अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

लेबनान के आपातकालीन कर्मचारी इजरायल के हमले में नष्ट हो चुके बचाव केंद्र के फंसे अपने साथियों की तलाश में मलबे को हटाने के काम में लगे हैं। इजरायल की ओर से किए गए इन हवाई हमलों में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि कई लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं। इजरायली सेना ने इस हमले को लेकर तत्काल कोई बयान नहीं दिया है।

Israel Air Strike in Beirut

इजरायल ने दमिश्क में भी बरसाए बम

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘‘लेबनानी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बर्बर हमले’’ की निंदा की और कहा कि ‘‘यह दो घंटे से भी कम समय में स्वास्थ्य केन्द्र पर इजरायल का दूसरा हमला है।’’ इससे पहले सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायल ने दमिश्क और आस-पास के क्षेत्रों पर कम से कम दो हवाई हमले किए जिसमें 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हुए हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment