Search
Close this search box.

यूपीपीसीएस की नई तारीख का हुआ ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपीपीसीएस की नई तारीख का हुआ ऐलान

आयोग ने यूपीपीसीएस की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा पहले 7 और 8 दिसंबर को होने वाली थी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अब यह परीक्षा दिसंबर माह के अंत में आयोजित की जाएगी। आयोग ने तारीख जारी करते हुए कहा कि यूपीपीसीएस की परीक्षा अब 22 दिसंबर को आयोजित होगी। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है।

जारी किया गया नोटिस

नोटिस में लिखा गया कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 जो दिनों 7 व 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, उसे अब एक दिन में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को 2 पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे शुरू होगी जो 11.30 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 1076004 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।

आरओ/एआरओ परीक्षा हुई थी स्थगित

बीते दिन यूपीपीएससी ने प्रयागराज में प्रदर्शन कर उम्मीदवारों की मांगों को मानते हुए समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा स्थगित कर दी थी। साथ ही प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) प्रीलिम्स एग्जाम को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने को कहा था। इसके अलावा, आयोग ने आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए एक कमेटी बनाने का भी ऐलान किया, जो छात्रों की समस्या जान उसे हल करेगी। हालांकि अभी आरओ/एआरओ परीक्षा की तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment