Search
Close this search box.

कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैलाश मकवाना

वरिष्ठ आईपीएस कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को डीजीपी पद से रिटायर होंगे। देर रात कैलाश मकवाना को डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया।

वरिष्ठ आईपीएस कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को डीजीपी पद से रिटायर होंगे। देर रात कैलाश मकवाना को डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया। सीएम मोहन यादव के विदेश जाते ही गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है। बता दें कि मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं कैराश मकवाना 1 दिसंबर से मध्य प्रदेश के डीजीपी का पद संभालेंगे।

सुधीर सक्सेना की लेंगे जगह

मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना अब मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगे। 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर कैलाश मकवाना की डीजीपी पद पर नियुक्ति के आदेश मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के विदेश यात्रा पर जाने के बाद शनिवार देर रात जारी किए। कैलाश मकवाना वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर 2024 को रिटायर होने जा रहे हैं। सुधीर सक्सेना 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

कौन हैं कैलाश मकवाना

वहीं भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी कैलाश मकवाना डीआईजी इंटेलिजेंस के रूप में सिंहस्थ 2004 में नोडल अधिकारी थे। इसके अलावा आईजी इंटेलिजेंस, प्रोविजनिंग, एडीजी प्रोविजनिंग, सीआईडी, इंटेलिजेंस, प्रशासन रह चुके हैं। वह स्पेशल डीजी सीआईडी, डीजी लोकायुक्त, डीजी/चेयरमैन एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन जैसे अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में अध्यक्ष हैं। कैलाश मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अब मध्य प्रदेश के डीजीपी का पद संभालेंगे। उनका यह पद आगामी दो सालों तक के लिए रहेगा। देर रात आदेश जारी कर उन्हें मध्य प्रदेश का अगला डीजीपी बनाया गया है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment