

केंद्रीय पर्यवेक्षक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव किया गया।
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इस सवाल को लेकर जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुन लिया गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन किया किया विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद आज दोपहर साढ़े 3 बजे महायुति के नेता राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके बाद 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में ऐतिहासिक शपथ समारोह होगा।
एक हैं तो सेफ हैं-देवेंद्र फडणवीस
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन में देवेंद्र फडणवीस ने सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- इस चुनाव में हमने एक बात है कि एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है। मोदी जी के नेतृत्व में जीत का सिलसिला जारी है। मैं सभी सहयोगी दलों का आभार व्यक्त करता हूं।
