Search
Close this search box.

सबसे बड़ी ओपनिंग में गरजी ‘पुष्पा-2’?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुष्पा-2
पुष्पा-2 ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म ने अब तक 285 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड कलेक्शन कर लिया है। साथ ही फिल्म इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग की ओर भी बढ़ रही है।
रिलीज में चंद घंटों का समय बचा है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने फिल्मी बाजार हिलाकर रख दिया है। रिलीज से पहले ही 100 करोड़ रुपयों की एडवांस बुकिंग वाली ये फिल्म 300 करोड़ रुपयों की ओपनिंग करने वाली है। ऐसा मानना है फिल्म ट्रेड एनालिस्ट दिग्गजों का। पुष्पा-2 पहले ही दिन 300 करोड़ रुपयों की कमाई करने की राह पर निकल पड़ी है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 285 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। अब फिल्म को लेकर बाज लगातार बढ़ता जा रहा है। 2021 में आई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ के अगले पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्मी ट्रेड के पंडितों ने कर दी भविष्यवाणी

फिल्मी ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने अपने ट्विटर पर पुष्पा-2 की कलेक्शन की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि हिंदी में फिल्म ने 70 करोड़ रुपयों की कमााई कर ली है। वहीं तेलुगु और दूसरी भाषाओं में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं ऑल इंडिया में ये कलेक्शन 175 करोड़ हो चुका है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 285 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं फिल्म रिलीज के लिए अगले दिन तैयार है। 5 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की दीवानगी साउथ से लेकर नॉर्थ तक देखने को मिल रही है।

बिहार में किया था ट्रेलर लॉन्च

अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म ‘पुष्पा-2’ की दीवानगी साउथ के साथ नॉर्थ में भी जमकर देखने को मिला है। 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपये कमाए थे। अब इस फिल्म के अगले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म का ट्रेलर भी बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया गया था। यहां ट्रेलर लॉन्च के दौरान पुष्पा का क्रेज भी देखने को मिला था। अब फिल्म शुक्रवार गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस इतिहास में अपना नाम दर्ज करा पाती है या नहीं।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment