Search
Close this search box.

किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका
किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ के टप्पल में रोक लिया है। वह नोएडा जाने की कोशिश कर रहे थे और उनके साथ बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता भी थे।

नोएडा में हालही में किसान जमा होकर आंदोलन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस-प्रशासन किसानों के मूवमेंट पर सख्त नजर बनाए हुए है। खबर है कि आज राकेश टिकैत को भी नोएडा जाने से रोका गया है। राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ जिले के टप्पल में रोक लिया।

इस दौरान टिकैत के साथ बड़ी संख्या में भाकियू के कार्यकर्ता भी थे। राकेश टिकैत ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश भी की और वह एक ट्रक में बैठकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पकड़ लिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर वह लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकैत को अलीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह किसान नेताओं की एक मीटिंग करने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। लेकिन टिकैत और उनके साथियों को रोकने के लिए एक्सप्रेसवे पर ही पुलिस मुस्तैद दिखी और उन्हें उस वक्त पकड़ लिया, जब वह भागने की कोशिश कर रहे थे।

राकेश टिकैत का कहना है

कि पुलिस द्वारा किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि वह अपने घरों में ही रहें और किसान आंदोलन के लिए नोएडा या ग्रेटर नोएडा ना जाएं। अगर हम ही बंद रहेंगे, तो आप बात किससे करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह से तो आंदोलन रुकेगा नहीं बल्कि और तेज हो जाएगा।

बता दें कि इससे पहले भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को नरेश टिकैत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में एक मीटिंग की थी, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन करने का संकल्प लिया गया था। इसके बाद किसानों को जमा होने और सहयोग देने के निर्देश दिए गए थे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment