Search
Close this search box.

भारतीय टीम पर गाबा में मंडरा रहा हार का खतरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गाबा में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है। भारतीय टीम की तीसरे टेस्‍ट में हालत अच्‍छी नहीं है। ऑस्‍ट्रेलिया के विशाल स्‍कोर के जवाब में भारत का शीर्ष क्रम चरमरा गया। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली एक बार फिर अपनी कमजोरी से पार नहीं पा सके। टीम इंडिया को गाबा में वापसी के लिए चमत्‍कार की जरुरत है।
भारतीय बल्लेबाजी स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर है और इसके सीरियस ऑपरेशन की जरूरत है। अगर जल्द ही चीजों को ठीक नहीं किया गया, तो अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में स्थितियां और बुरी हो जाएंगी। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में जीतने के बाद भारतीय टीम की यहां हालत लगातार खराब होती जा रही है। एडिलेड में दूसरे टेस्ट में रोहित की टीम को हार का सामना करना पड़ा तो गाबा में तीसरे टेस्ट में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

आंखों में होनी चाहिए शर्म

वर्षा बाधित इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने सिर्फ 51 रनों पर चार विकेट गंवा दिए। अगले दो दिन भी वर्षा की संभावना है। पानी की बूंदें भले ही भारतीय टीम को इस हार से बचा लें, लेकिन अपने इस प्रदर्शन के कारण भारतीय बल्लेबाजों की आंखों में शर्म के आंसू जरूर होने चाहिए क्योंकि सभी को मालूम है कि अगर यह टेस्ट पांच दिन पूरा होता तो रिजल्ट क्या होता।

जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय टीम के दूसरे गेंदबाज तो शून्य साबित ही हो गए हैं, हमारे बल्लेबाज पहली पारी में कुछ नहीं कर पा रहे हैं। और यह भारतीय टीम की हार का सबसे बड़े कारण है। सोमवार को भी भारत ने पहली पारी में 22 रन के कुल योग पर पहुंचते पहुंचते यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे। 

रोहित की हालत गंभीर
केएल राहुल 33 और रोहित शर्मा बिना रन बनाए खेल रहे हैं लेकिन भारतीय कप्तान की हालत भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। राहुल ही कुछ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। रोहित की तरफ जाने वाली हर गेंद पर ऐसा लगता है कि अब विकेट गया कि तब गया। इस साल बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से अब तक पहली पारी में विराट का औसत 10 से भी कम है। 

रोहित का पहली पारी का औसत 6.8 है। शुभमन गिल का इस टेस्ट से पहले इस दौरान पहली पारी का औसत 38 का था जो वर्तमान भारतीय टीम में सबसे ज्यादा है। अगर यह हाल टीम का होगा तो आपको जीत कहां से मिलेगी? 

कोहली के हैरानीभरे आंकड़ें

121वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट ने इस साल सितंबर से अब तक आठ टेस्ट खेले हैं। इन सभी आठ टेस्ट की पहली पारी में उनका स्कोर 06, 47, 00, 01, 04, 05, 07 और 03 रहा है। इस दौरान पहली पारी में रोहित ने 06, 23, 02, 00, 18, 03 रन बनाए।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment