Search
Close this search box.

ईरान में गूगलप्ले व व्ह्ट्सएप्प पर से प्रतिबंध हटा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अयातुल्ला अली खामेनेई, ईरान के सुप्रीम लीडर (फाइल)

ईरान ने 2 साल बाद गूगल प्ले और ह्वाट्सएप पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के शासनकाल में यह प्रतिबंध लगाया गया था। अब मौजूदा राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेशकियन ने इसे हटाने का फैसला किया।

ईरान ने करीब 2 साल बाद अपने देश में गूगल प्ले और ह्वाट्सएप पर लगाए गए प्रतिबंध को अचानक हटा लिया है। बता दें की ईरानी सरकार ने मंगलवार को यह ऐलान करते हुए कहा कि उसने दो साल से अधिक समय के बाद ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘गूगल प्ले’ पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। खबर में बताया गया कि देश की ‘सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबर स्पेस’ ने राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की अध्यक्षता में एक बैठक में यह निर्णय लिया।

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का संकल्प लिया है। ईरान के संचार मंत्री सत्तार हेशमी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस निर्णय को प्रतिबंध हटाने की दिशा में ‘‘पहला कदम’’ बताया और अन्य सेवाओं से प्रतिबंध हटाने का संकेत देते हुए कहा कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे। राजधानी तेहरान और अन्य शहरों में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को कई लोगों ने बताया कि वे कंप्यूटर पर उपरोक्त दोनों सेवाओं का लाभ उठा पा रहे हैं लेकिन मोबाइल फोन पर अब भी यह सेवा शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment